प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। काशी दौरे के दूसरे दिन सीएम आज स्वर्वेद महामंदिर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन करेंगे।
देश के लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर सीएम ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स से भी ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने लिखा, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आधुनिक भारत के शिल्पकार, ‘राष्ट्रीय एकता’ के सार्वकालिक प्रतीक, लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! राष्ट्र सेवा के प्रति उनकी लौह प्रतिबद्धता हम सभी के लिए महान प्रेरणा है।
