बरकी में पीएम की जनसभा में 19150 करोड़ की 37 परियोजनाओं का देंगे सौगात

Advertisements
Ad 3

काशी की धरा से पूरे देश को सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिन का प्रवास करेंगे। काशी यात्रा में पीएम मोदी काशी और तमिलनाडु के रिश्ते को प्रगाढ़ करने वाले काशी तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे।

गंगा तट से ही वे हरी झंडी दिखाकर कन्याकुमारी से वाराणसी की विशेष ट्रेन को भी रवाना करेंगे। अगले दिन दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत सहित चार ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे।

पीएम मोदी विहंगम योग के सबसे बड़े केंद्र स्वर्वेद महामंदिर का लोकार्पण करेंगे और मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित भी करेंगे। मिशन-2024 का शंखनाद करते हुए बरकी में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इससे पहले विकास यात्रा को आगे बढ़ाते हुए 19150 करोड़ की 37 परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री 17 दिसंबर को वाराणसी के कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे। यहां प्रधानमंत्री पीएम आवास, पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे।

अगले दिन 18 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाके सेवापुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। वह काशी सांसद खेल प्रतियोगिता 2023 के प्रतिभागियों के कुछ लाइव खेल कार्यक्रमों को देखने के बाद, वह कार्यक्रम के विजेताओं के साथ बातचीत भी करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे। तीन राज्यों में विजय मिलने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे पीएम मोदी के भव्य स्वागत की भी तैयारी की गई है। पीएम मोदी 17 दिसंबर की रात में काशी के विकास को परखने के लिए शहर में भ्रमण भी कर सकते हैं।

एक नजर में पीएम का मिनट टू मिनट

17 दिसंबर को गुजरात के सूरत से पीएम मोदी करीब तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और करीब साढ़े तीन बजे नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल इंटर काॅलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे।

शाम करीब 5:15 बजे वह नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे। 18 दिसंबर को सुबह करीब 10:45 बजे प्रधानमंत्री स्वर्वेद महामंदिर जाएंगे। यहां यज्ञ के समापन में शामिल होने के बाद करीब 11:30 बजे एक सार्वजनिक समारोह में इसका उद्घाटन करेंगे।

दोपहर करीब 1 बजे सेवापुरी के बरकी गांव में प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करने से पहले वे 19,150 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे अगवानी

पीएम मोदी की अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर में वाराणसी पहुंच जाएंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद दोनों ही पीएम मोदी के कार्यक्रम के अनुसार साथ रहेंगे।

काशी तमिल संगमम के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह आदि भी वाराणसी पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!