वाराणसी। प्रधानमंत्री का काफिला वाराणसी पहुंचने पर जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत किया। पीएम के फ्लीट पर लोगों ने गुलाब की पंखुडियां भी बरसाईं। नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल पहुंचने पर पीएम के काफिले के सामने एक एम्बुलेंस आ गई।

इस दौरान पीएम ने अपना काफिला रुकवाकर एम्बुलेंस को रास्ता दिया। पीएम के इस मानवीय कृत्य की सभी तारीफ़ें कर रहे हैं। घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
