चन्दौली। स्वास्थ व्यवस्था को दुरुस्त रखने में स्वास्थकर्मियों के महत्वपूर्ण योगदान को नकारा नहीं जा सकता। हेल्थ के क्षेत्र में नर्सिंग हमेशा से लोकप्रिय पेशों की लिस्ट में टॉप पर रही है।
इसका एक प्रमुख कारण कम लागत और इस क्षेत्र में नौकरी की अपार संभावनाओं का होना है। नर्सिंग आज के समय में एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है।

नर्सिंग में करियर के लिए अलग अलग लेवल पर मौजूद कोर्सेस को चुना जा सकता हैं। इन कोर्सेस के लिए न्यूतम योग्यता 10+2 है।
सोमवार को यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की काउंसलिंग टीम से काउंसलिंग प्रभारी माधुरी विश्वास, नर्सिंग ट्यूटर विकास यादव, नर्सिंग ट्यूटर जूली कुमारी और नर्सिंग ट्यूटर अंजनी कुमारी द्वारा वाल्मीकि इंटर कॉलेज,

बलुवा में कक्षा 11वी तथा 12वी के छात्र-छात्राओं से नर्सिंग क्षेत्र और नर्सो के पद जैसे स्टाफ नर्स, नर्सिंग सर्विस एडमिनिसट्रेटर, अस्सिटेंट नर्सिंग सुपरीटेंडेंट, इंडस्ट्रियल नर्स, डिपार्टमेंट सुपरवाइज़र, नर्सिंग सुपरवाइज़र या वार्ड सिस्टर, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट, क्म्युनिटि हेल्थ नर्स, डायरेक्टर ऑफ नर्सिंग, मिलिट्रि नर्स, डिप्टी नर्सिंग सुपरीटेंडेंट, टीचर ऑफ नर्सिंग आदि पर चर्चा की गयी।
नर्स कैसे बने, इस विषय पर भी छात्र-छात्राओं को सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार वर्मा के सहयोग से स्कूल में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम पूर्ण किया गया।
