मेडिकल के पश्चात हो सकती है बड़ी कार्रवाई
परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम की है घटना ।
सोनभद्र। घोरावल थाना अंतर्गत बाजार का है मामला लड़की ने घर जाकर आप बीती सुनाई उसके बाद लड़के के घर जाकर उसको थाने ले जाया गया जहां पुलिस ने 151 कर चालान कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि दूसरे दिन पुलिस दूसरी तहरीर लिखवाई जिसमे छेड़छाड़ के सबन्ध में एप्लिकेशन लिखवाया गया हमारे पहले वाले तहरीर पर नही दर्ज हुआ केस
मंगलवार को लड़की का मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा गया है। वही थाना एसओ कमलेश पाल ने बताया की तहरीर छेड़खानी का दिया गया है मेडिकल आने के बाद जैसा होगा उसके अनुसार विवेचना के आधार पर धारा बढ़ाया जाएगा।अभी मुकदमा 179/23 के तहत दर्ज किया गया है।
लड़का सोनकर समाज से आता है लड़की गुप्ता है जिसमे लड़की नाबालिका है।
