डरने से अच्छा है,मरना मंजूर है, गुंडा वही बसते है, जहा कायर रहते है।

Advertisements
Ad 3

सोनभद्र । आम आदमी पार्टी सोनभद्र के कार्यकर्ताओं ने *काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी के नेतृत्व में रॉबर्ट्सगंज हाइडिल काशी राम आवास विकास कालोनी में सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में लोकतंत्र—संविधान बचाओ कार्यक्रम से स्थानीय जनता से डोर टू डोर जन संपर्क करके पर्चा वितरित किया गया।

काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा हम यूपी वाले सौभाग्यशाली हैं जो हमलोगो को संजय सिंह जी जैसा बब्बर शेर लीडर मिला है। इन लोगों को लगता है कि बब्बर शेर को पिजड़े में डालकर काबू कर लेंगे, लेकिन इनकी ये गलतफहमी जल्द ही दूर होगी।

 जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा प्राकृतिक संपदा का धनी हमारे सोनभद्र के दलित आदिवासी, पिछड़े आजादी के 75 साल बाद भी 100 साल पहले की जिंदगी जी रहे है, आज भी बिजली, पानी, स्वास्थ,शिक्षा,सड़क, मकान से वंचित हैं।

इनकी आवाज उठाने पर देश की सत्ता सरकार जेल में डालने का काम कर रही हैं। आदिवासी क्षेत्र दुद्धी में भाजपा के नेता विधायक से बहन बेटी तक सुरक्षित नहीं। भाजपा के कुकर्मों की आवाज उठाना अपराध माना जा रहा है। 

आज के कार्यक्रम में वाराणसी जिलाध्यक्ष रमा शंकर सिंह पटेल, वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य केवल कुशवाहा, महिला विंग वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बेबी सिंह, कार्यकारणी सदस्य समीर खान, दिनेश पटेल, संरक्षक संजीव जायसवाल, दुर्गा देवी, राम पीयूष बलवंत रामनारायण यादव मदनलाल नेहरू बद्रीनाथ उदयभान राम लखन कामेश्वर दीपक भोला साहू सुरेश गुलाबचंद अब्दुल अंसारी डोमन साहू रामकेश पिंटू चिंता देवी पार्वती देवी कलावती देवी कुंती देवी ललित देवी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!