बभनी (सोनभद्र)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के पास खरखरा नदी में पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। नहाते समय गहरे पानी में जाने से वह डूब गया।
विकासखंड बभनी के खोतोमहुआ गांव निवासी राजेश कुमार वाड्रफनगर में रहकर मजदूरी करता था। वह अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने खरहरा नदी में गया हुआ था। वहां नहाने के दौरान अचानक वह गहरे पानी में जा गिरा। डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वाड्रफनगर पुलिस चौकी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
