सरकारी कंपनी को मिला 806 करोड़ रुपये का GST नोटिस

Advertisements
Ad 3

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सोमवार को कहा कि कर अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए कथित तौर पर जीएसटी का कम भुगतान करने के लिए उसे लगभग 806 करोड़ रुपये की मांग का नोटिस भेजा है।

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे महाराष्ट्र राज्य के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ जीएसटी संग्रह के लिए सोमवार को एक आदेश मिला है। इस खबर के बाहर आने के बाद मंगलावर को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। 

अपील दायर करेगी कंपनी 

कंपनी ने कहा कि वह निर्धारित समयसीमा के भीतर इस आदेश के खिलाफ आयुक्त (अपील), मुंबई के समक्ष अपील दायर करेगी। नियामकीय सूचना के मुताबिक, इस नोटिस का एलआईसी की वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ा है।

शेयरों में गिरावट 

2 जनवरी को कंपनी के शेयर बीएसई में गिरावट के साथ 856.20 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। लेकिन कुछ ही देर बाद ये 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 846.95 रुपये के लेवल तक लुढ़क गए थे। बता दें, नए साल के पहले दिन कंपनीक के शेयर 52 वीक हाई पर ट्रेड कर रहे थे। 

इस गिरावट के बाद भी पिछले एक महीने के दौरान एलआईसी के शेयरों की कीमतों में 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से इस स्टॉक को होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स को अबतक 35 प्रतिशत से अधिक का लाभ मिला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!