महिलाओ की तमाम समस्याओ को लेकर प्रोग्राम हुआ सम्पन्न

Advertisements
Ad 3

अनपरा (सोनभद्र) : सोर्ड एसोसिएशन फार सोशल वेलफेयर की अध्यक्ष रीना सिह के द्वारा नारी को सशक्त बनाने की तरफ एक सशक्त कदम नव वर्ष की पहले दिन महिलाओ की तमाम समस्याओ को लेकर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

जिसमे अनपरा नगर पंचायत बन जाने पर समूह का कार्य समाप्त कर दिए जाने एवं दो साल से ज्यादा गुजरने पर भी आज तक डूडा द्वारा समूह का कार्य शुरु न किये जाने से तमाम महिलाए बेरोजगार हो चुकी है अनपढ होने के कारण वह कोई और कार्य भी नही कर सकती समूह के पैसे से ही छोटे छोटे जिविका कार्य करती थी जिससे उनका परिवार चलता था, आज कल घरेलू मामले के बहुत ज्यादा मामले आने लगे है इस तरह के विशेष मुद्दे चर्चा का विषय रहे।

इसमें उपस्थित कूलडोमरी डिबूलगंज की 18समूह की देखरेख करने वाली अध्यक्ष रीना श्रीवास्तव (समूह सखी) रेनू सागर की 12 समूह की देखरेख करने वाली अध्यक्ष आंचल रावत (समूह सखी)

अनपरा की 12 समूह की देखरेख करने वाली अध्यक्ष कृष्ण चतुर्वेदी (समूह सखी) लाल मैदान की 12 समूह की देखरेख करने वाली अध्यक्ष रीमा श्रीवास्तव (समूह सखी) परासी की 12 समूह की देखरेख करने वाली अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता (समूह सखी) औड़ीमोड की आशा गुप्ता एवं 60 और महिलाएं महिला सशक्तिकरण में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!