हिण्डाल्को में दीवाली की तरह मनाया गया रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव

Advertisements
Ad 3


रेणुकूट (सोनभद्र)। अयोध्या में सोमवार को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने में हिण्डाल्को ने भी खूब उत्साह दिखाया। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की रोशनी हिण्डाल्को में भी देखने को मिली। धरती से लेकर आसमान तक खुशियों की रोशनी छा गई। हिण्डाल्को कॉलोनी में काफी देर तक आतिशबाजी की गई तथा जय श्री राम के जयकारे लगाए गए। दीपावली की तरह कॉलोनी परिसर में महिलाओं ने घरों के आंगन, बाहर रंगोली सजाई। शाम होते ही दीपावली की तरह घर-घर मिट्टी के दीये जलाए गए।
हिण्डाल्को के मुखिया श्री ए. नागेश व मानव संसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव देखा। जिसके बाद शुभ- मुहुर्त में रामलीला मैदान स्थित भगवान राम की मूर्ति की पूजा- अर्चना की तो, वहीं कॉलोनी परिसर में स्थित तमाम मंदिरों एवं अलग- अलग जगहों पर लोगों ने दीये तथा पटाखे जला कर इस दिन को त्योहार की तरह मनाया। सभी ने एक- दूसरे को श्री राम के अयोध्या आगमन की बधाई दी।


सर्वप्रथम, दोहपर में शुभ मुहुर्त में श्री ए. नागेश व श्री जसबीर सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों श्री एन. एन. रॉय, श्री जेपी नायक, श्री विवेक कुमार, श्री राजीव झुनझुनवाला, श्री रतन सोमानी, श्री संजीब राजदेरकर, श्री प्रमोद उपाध्याय, श्री सुनील परवाल समेत अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर भगवान राम का पूजन- अर्चन किया साथ ही कंपनी के उत्तरोत्तर विकास एवं कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा।
इसके पश्चात् शाम में कॉलोनीवासियों ने रामलीला मैदान में एकत्रित होकर 5000 दीये जलाए तथा राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को उत्साह की तरह मनाया। वहीं क्लब हिण्डाल्को व क्लब विंध्याचल द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भी दीये जलाए गए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के एक समूह ने गिटार की धुन से सभी का मन मोह लिया। साथ ही महिलाओं एवं बच्चों के सांस्कृतिक नृत्य का भी सभी ने भरपूर आनंद उठाया।

कॉलोनी स्थित मिताली क्लब के समीप स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में भी सुंदर कांड एवं हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया। इसके बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। और जय श्री राम के जयकारे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!