जनता मोदी जी को पुन: प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है- राज वर्मा

Advertisements
Ad 3

विरेन्द्र नाथ संवाददाता

रेणुकूट (सोनभद्र)। लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गांव चलो अभियान शुरू किया है। पूरे देश में चल रहे इस अभियान में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मोदी जी के दूत व गारंटर बनकर आमजन के बीच जनसंपर्क शुरू कर दिए हैं। इस अभियान के तहत रेणुकूट में भी भाजपा जन भी जनता के बीच अपना संपर्क तेज कर दिए हैं।

रेणुकूट में इस अभियान को गति देते हुए भाजपा नेता राज वर्मा ने कहा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में इस देश में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है चाहे वह किसानों की समृद्धि का विषय हो, चाहे राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा का विषय हो, चाहे अंत्योदय के मूल मंत्र द्वारा गरीबों के उत्थान का विषय हो, चाहे सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ सबको आगे बढ़ने का विषय हो, चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व परिवर्तन हो, चाहे नारी शक्ति वंदन अथवा मातृ शक्ति को संबल बनाने की दिशा में किए हुए अभूतपूर्व कार्य हो, या भारत की आस्था का सम्मान करते हुए राम राज्य की परिकल्पना की दिशा में किए हुए कार्य हो।

हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं।आज देश देश के हर कोने से, हर नगर से, हर गांव से, हर बूथ से जनता माननीय मोदी जी को पुनः वोट देकर प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। इस अवसर पर मंडल मंत्री अशोक सोनी, प्रेम शंकर रावत, माया गुप्ता, अरुण सिंह, पिंकी राय, रितेश सोनी, बृजेश चौहान एवं दर्जनों कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!