एबीपीएस रेणुकूट में वार्षिक पुरस्कार वितररण समारोह का आयोजन

Advertisements
Ad 3

रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह वर्ष- 2023-24 का आयोजन विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्मिता साही के कुशल निर्देशन में किया गया।

जिसमें शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति-चिह्न व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही दसवीं की सीबीएससी बोर्ड परीक्षा -2023 में 90 प्रतिशत व अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

  सह शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत विद्यार्थियों को गायन, वक्तव्य कला, नाटक, प्रश्नोत्तरी, नुक्कड़ नाटक, कविता वाचन, दोहा वाचन, निबंध-लेखन, खेलकूट जैसी अनेकानेक गतिविधियों में सदन के आधार पर पुरस्कृत किया गया। कक्षा एल के जी से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्मिता साही व उप-प्राचार्या श्रीमती मनीषा वैष्णव द्वारा किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में आए अभिभावकों ने अपने बच्चों को पुरस्कृत होते देखकर गौरवान्वित महसूस किया। वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के पदाधिकारी, शिक्षक, अभिभावक, एडमिन विभाग, अन्य कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!