रेणुकूट (सोनभद्र) । स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 7 निवासी एक व्यक्ति की शक्तिपुंज एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
चौकी प्रभारी कमल नयन दुबे ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे नगर के झरना बस्ती वार्ड 7 निवासी देवकी रजक पुत्र स्वर्गीय सुखारी बैठा किसी कार्य से रेलवे लाइन पार कर रहा था इस दौरान चोपन की ओर से आ रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस की चपेट में वह आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई मृतक नगर में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
चौकी प्रभारी ने बताया कि वह मूल रूप से ग्राम नवाडीह, केतार, थाना भवनाथपुर गढ़वा झारखंड का रहने वाला था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव कों कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया है।
