सिंगरौली निवासी 4 लोगो की दबने की आशंका, पुलिस रेस्क्यू में जुटी
सिंगरौली खुटार निवासी 4 लोग कार लेकर सिंगरौली से वाराणसी जा रहे थे।
- राखड लदा वाहन कार पर पलट गया जिसके कारण कार मे 4 लोगो की दबने की आशंका जताई जा रही है।

पिपरी पुलिस ने बताया कि सिंगरौली खुटार निवासी दीपक शर्मा, रामायण शर्मा, रीता शर्मा, सुकवारी देवी अल्टो कार से सिंगरौली से वाराणसी जा रहे थे रास्ते मे उन्हे रेणुकूट मे रिश्तेदार को लेना था जब रेणुकूट वाले रिश्तेदार को इंतजार करते काफी समय हो गया तो उन्होने सभी का नंबर लगाया सभी मोबाइल बंद था जब दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के नीचे देखा गया तो एक कार दबा हुआ था पिपरी पुलिस बचाव कार्य मे जुट गई है।
