विंढमगंज (सोनभद्र)। पूरे देश में लोकसभा चुनाव की सुगबुगातहत अब परवान चढ़ने लगी है। भारतीय जनता पार्टी के विंढ़मगंज मंडल अध्यक्ष राकेश केसरी के नेत्रत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं की कार्यशैली को हाईटेक बनाने के लिए पंचायत भवन में नमो ऐप और माइक्रो डोनेशन के हेतु विशेष अभियान चलाया गया तथा दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 336 मुरीसेमर में जाकर मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क कर सरकार के प्रति उनकी प्रतिक्रिया को लिया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी राज वर्मा ने कहा कि पूरे देश की जनता माननीय प्रधानमंत्री जी के जन कल्याणकारी योजनाओं से अति प्रसन्न है।
गांव हो या शहरी क्षेत्र, देश की 140 करोड़ जनता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को अपने परिवार के सदस्य के रूप में मानती है और माननीय प्रधानमंत्री जी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं।

इस अवसर पर जिला संयोजक आईटी अभय सिंह जी, विधान सभा संयोजक आईटी अनुरोध भोजवाल जी,मंडल उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, मंडल मंत्री मोनू जयसवाल, आईटी एव सोशल मीडिया के मंडल संयोजक संजीव कुमार एव सुमित राज, मंडल के पदाधिकारी नंदकिशोर जी, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मनीष जी और मंडल के सभी सम्मनित पदाधिकारी गण एव विशिष्ट कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक उपस्थित रहें !
