हिण्डाल्को में वायु गुणवत्ता मापने हेतु उपकरण स्थापित

Advertisements
Ad 3

रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को में दो अलग -अलग स्थानों पर प्लांट एवं कॉलोनी की वायु गुणवत्ता को मापने के उद्देश्य से सतत् परिवेशीय वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन (एम्बिएंट एयर मॉनिटरिंग स्टेशन) की स्थापना की गई, जिसका उद्घाटन हिण्डाल्को के मुखिया श्री एन. नागेश ने फीता काट कर किया।

इनमें से एक स्टेशन की स्थापना बिल्डिंग मेंटेनेंस ऑफिस प्लांट-2 कॉलोनी परिसर की छत पर तथा दूसरे स्टेशन की स्थापना प्लांट-2 कॉलोनी परिसर में गुरुद्वारे के समीप स्थित क्वार्टर नंबर- एल-612 की छत पर की गई है।

यह उपकरण नियमित आधार पर पीएम 10, पीएम 2.5, सल्फर डाई ऑक्साइड, नाइट्रोजन, कार्बन डाइ ऑक्साइड, ओ3, मर्करी, हाइड्रोजन फ्लोराइड जैसे कई परिवेशीय वायु गुणवत्ता पैरामीटर की निगरानी करेगा।

गौरतलब है कि इस उपकरण की स्थापित करने के लिए यह दोनों लोकेशन उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा अनुमोदित की गई थी जिसे लागू पर्यावरण विनियमों का अनुपालन करते हुए स्थापित किया गया है। आगे भी सीपीसीबी सर्वर के साथ डेटा ट्रांसमिशन स्थापित किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री नागेश ने उपकरण के नियमित रख-रखाव और वायु गुणवत्ता की सख्त निगरानी सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारी- श्री समीर देसाई, श्री बीपी शर्मा, श्री यशवंत कुमार, श्री सुनील मिश्रा, श्री एस पी सिंह, श्री अनिल सिंह, श्री कमलेश सिंह, श्री महेंद्र तिवारी, श्री प्रभात द्विवेदी, श्री अवनीश चौहान, श्री रवि शंकर, समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!