सोनभद्र सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पति श्री विमलेश राकेश और उनके भाई रितेश राकेश को विधिक नोटिस जारी हुआ है। ज्ञात हो कि विमलेश राकेश के पिता स्वर्गीय श्री राम निहोर राकेश कौशाम्बी से तीन बार सांसद रहे है और विमलेश राकेश की माँ स्वर्गीय श्रीमती लक्ष्मी प्रभा राकेश के नाम रेनुकूट में रेनुकूट गैस सर्विस के नाम से गैस ऐजेंसी है।
नोटिस भेजने वाले विमलेश के बड़े भाई अखिलेश राकेश (विनोद) का कहना है कि करीब तीस साल से वो अपने माँ के नाम की गैस ऐजेंसी संभाल रहा था और माँ के देहांत के उपरांत रितेश ने धोखे से कागजात पर सिग्नेचर करा कर गैस ऐजेंसी अपने नाम करा लिया है।और उसके नाम पर जो गाड़ियां गैस ऐजेंसी में चल रही थी और जो गैस ऐजेंसी में पैसा था उस पर भी कब्जा कर लिया है।
अखिलेश राकेश ने नोटिस में ये भी आरोप लगाया है कि माँ के देहांत के बाद उनके कमरे में ताला लगाकर ये दोनों भाई प्रयागराज से फरार है और पिछले दो साल से घर भी नहीं आये हैं।अखिलेश राकेश ने ये भी आरोप लगाया है कि कमरा खोलने के बाबत बात करने पर ये लोग हिला हवाली करते है, जो इनकी मनसा को संदिग्ध करता है।
