डाला (सोनभद्र) : दक्षिणाचंल की लाइफ लाईन कहे जाने वाली वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर स्थित बग्घानाला पुलिया को जनहित में मंगलवार की सायं 5 बजे पुल को श्रमिकों द्वारा पूजा करके आम जनता के लिए खोल दिया। पुल चालू होने के उपरांत निरिक्षण करने आए रेलवे के डिप्टी चिप इंजिनियर(ए ई ) शशि कुमार ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।डाला वैष्णो मंदिर के पास चोपन गढवा व चोपन सिगरौली पर बने पुल संख्या 382 ROB में दरार आने की वजह से 19 जून को पुल पर तीन मीटर का हाईटगेज लगाकर भारी वाहनो के आवागमन का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया। रेलवे विभाग ने नए पुल को बनाए जाने के लिए टेंडर कर दिया था जिसे नौ महीने तेरह दिन में पुल का निर्माण पूरा करके यातायात को बहाल कर दिया गया।
