सोनभद्र। वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर सफर करना एक अप्रैल से महंगा हो गया है। उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (उपसा) ने टोल की नई दरें स्वीकृत कर दी हैं। हाईवे पर स्थापित तीनों टोल बूूथ पर अब दस प्रतिशत अधिक टैक्स चुकाना होगा। 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद इसे लागू कर दिया गया है।
वाराणसी से शक्तिनगर के बीच की करीब 115 किमी सड़क स्टेट हाईवे के अंतर्गत है। मिर्जापुर के नरायनपुर के पास से शुरू होकर स्टेट हाईवे सोनभद्र के हाथीनाला के पास समाप्त होता है। इस सड़क की देख-रेख व मरम्मत का जिम्मा उपसा का है। इसके बदले वह यात्रियों से टोल टैक्स लेता है।
टोल वसूलने के लिए मिजार्पुर में नरायनपुर के पास फत्तेपुर और सोनभद्र में लोढ़ी व मालोघाट में बूथ स्थापित है। एक अन्य अस्थायी बूथ अहरौरा में भी संचालित है, जो फत्तेपुर टोल बूथ के ही अधीन है। इन टोल बूथों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन के लिए टोल टैक्स निर्धारित किया गया है।
इस बार 15 से 20 प्रतिशत तक टोल की दरों में वृद्धि की गई है। उपसा की सहमति के बाद एसीपी टोलवेज ने नई दरें लागू कर दी है। सभी बूथ पर दरों के चार्ट को संशोधित कराया जा चुका है। कंप्यूटर में फीडिंग भी की जा चुकी है, ताकि 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद नई दरों के अनुसार स्वत: टोल टैक्स कटने लगा है।
उपसा के अधिकारियों के मुताबिक अहरौरा में अस्थाई टोल बूथ स्थापित है। यहां टोल टैक्स देने वालो को फत्तेपुर बूथ पर टोल टैक्स नहीं देना होगा। इसी तरह वाराणसी से आते समय फत्तेपुर में टोल दे चुके वाहनों को अहरौरा में टोल टैक्स देने की जरूरत नहीं है।
कहां-कितनी होगी नई टोल की दरें::
फत्तेपुर (नरायनपुर)::
वाहन: सिंगल यात्रा: दोनों तरफ की यात्रा
कार, जीप व अन्य हल्के वाहन: 150: 225
हल्के वाणिज्यिक वाहन: 225: 335
बस और ट्रक: 445: 670
भारी मशीनरी वाहन: 710: 1065
लोढ़ी (सोनभद्र)::
वाहन: सिंगल यात्रा: दोनों तरफ की यात्रा
कार, जीप व हल्के वाहन: 140: 210
हल्के वाणिज्यिक वाहन: 210: 315
बस और ट्रक: 415: 625
भारी मशीनरी वाहन: 645: 970
मालोघाट (हाथीनाला)::
वाहन: सिंगल यात्रा: दोनों तरफ की यात्रा
कार, जीप व हल्के वाहन: 30: 45
हल्के वाणिज्यिक वाहन: 45: 70
बस और ट्रक: 95: 140
भारी मशीनरी वाहन: 155: 235
मासिक पास की दर भी बढ़ेगी
टोल बूथ से 20 किमी के दायरे में रहने वाले वाहन स्वामियों को दिए जाने वाले मासिक पास की दरों में भी बदलाव किया गया है। इसके तहत अब पास के लिए 380 रुपये चुकाने होंगे। पहले इसकी दर 325 रुपये तय थी।
