स्वतन्त्रता सेनानी सीताराम साह जी के 129वे जन्मदिन का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Advertisements
Ad 3


पटना (बिहार) : दिनांक-21 अप्रैल 2024 रविवार को स्वतन्त्रता सेनानी सीताराम साह जी के 129वे जन्मदिन पर उनका तथा उनकी पत्नी स्वर्गीय दशहरी देवी जी का प्रतिमा अनावरण उनके पुत्र डॉ राजेंद्र प्रसाद रॉय के कर कमलों द्वारा सीताराम दशहरी देवी राजेंद्र सुधा ट्रस्ट भवन में सम्पन हुआI
उक्त अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद रॉय ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बतलाया की जब देश स्वतंत्र हुआ और स्वतंत्रता आंदोलन में जो लोग जेल गए उन्हें पेंशन देने की बात हुई तो सीताराम जी ही एक मात्र ऐसे आंदोलनकारी तथा जेल जाने वाले व्यक्ति थे जिन्होंने पेंशन लेने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि मैं अपनी माँ की सेवा का शुल्क लूँ ऐसा कपूत नहीं बन सकता I
सीताराम राजेंद्र प्रसाद रॉय कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार ने बतलाया कि सन् 1980 में उनके पुत्र डॉ राजेंद्र प्रसाद रॉय ने उनके नाम पर सीताराम राजेंद्र प्रसाद कॉलेज की स्थापना भी की थी जो विगत 44 वर्षो से सफलता पूर्वक सरकारी मान्यता के साथ 42 कट्ठा भूमि पर फतेहपुर पटना में चल रहा हैI


उक्त अवसर पर वरीय लक्ष्मण कुमार ने बतलाया की जिस प्रकार एस. आर.पी. कॉलेज विगत 44 वर्षों से लाखों छात्र एवं छात्राओं को उत्तम शिक्षा प्रदान कर इंजीनियर, डॉक्टर, वैज्ञानिक, आई.ए.स. , आई.पी.एस बनाने में सफलता प्राप्त की है, उसी प्रकार से सीताराम दशाहरी देवी राजेन्द्र सुधा ट्रस्ट समाज सेवा के कार्य में कृतिमान स्थापित करेगा। इस अवसर पर डॉ बैजनाथ सिंह, कृष्णा कुमार, अमलेश कुमार, डा.रमाशंकर, बबीता कुमारी, निशा रश्मी वर्मा, अजीत कुमार, गुंजन कुमार दास, सुधीर कुमार वर्मा, मोहित कुमार, शशि कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!