धरती हमारी माता है हम सब इस धरती की गोद में ही पलते और बढ़ते हैं : सूर्य मुनि तिवारी

Advertisements
Ad 3

चंदौली। धरती हमारी माता है हम सब इस धरती की गोद में ही पलते और बढ़ते हैं। प्रदूषण के बढ़ते हुए प्रकोप ने धरती की पारिस्थितिक तंत्र को असंतुलित बना दिया है अतः हम मनुष्यों का कर्तव्य है की धरती को स्वच्छ रखें और आगे आने वाली पीढियों को एक स्वच्छ एवं स्वस्थ धरती दे।

जो हमारे पूर्वजों, ऋषि -मुनियों ने हमें प्रदान किया। उपरोक्त तथ्य विद्यालय के प्रबंध निदेशक सूर्य मुनि तिवारी ने विश्व पृथ्वी दिवस पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा तथा उन्होंने बच्चों को जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी का भावार्थ भी समझाया।

उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मिश्रा ने बच्चों को इस वर्ष के विश्व पृथ्वी दिवस के थीम प्लैनेट्स वर्सेस प्लास्टिक के महत्व को समझाया। उक्त अवसर पर आर एन त्रिपाठी, संतोष सिंह, संगीता सिंह , जेबा मैम, मंजू मैम, बी मैम, कमलेश्वर तिवारी, अलका, अभिलाष, रुकैया अंजलि इत्यादि अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!