म्योरपुर (सोनभद्र)। स्थानीय पुलिस ने बुधवार को लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह के नेतृत्व में लोकसभा व विधान सभा के मध्यावधि चुनाव को निर्वाध ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बबलू घसिया को गिरफ्तार किया गया। आरोपी न्यायालय से वारंट होने के बाद भी हाजिर नहीं हो रहा था।
