- जिला चिकित्सालय से सटी है सरकारी जमीन
- कलेक्ट्रेट से महज 300 मीटर की दूरी पर ही भूमाफिया द्वारा किया जा रहा कब्जा
जनपद- सोनभद्र में ग्राम लोढ़ी, परगना बड़हर, तहसील राबर्ट्सगंज की खतौनी फसली 1426 से 1431 के खाता सं0-00758, श्रेणी- 6 (2) आबादी खाते की भूमि है। उक्त खाता में आराजी सं0- 914 रकबा 0.1280 हे० बतौर आबादी खाते में अंकित है।
उक्त आराजी संयुक्त चिकित्सालय, सोनभद्र के दक्षिण में स्थित है, जो राज्य सरकार की करोड़ों की सम्पत्ति है। उक्त आराजी सं०- 914 रकबा 0.1280 हे0 पर लगभग 0.0130 हे0 पर मात्र पुरानी आबादी रही है, परन्तु उक्त आराजी के शेष रकबे पर कोई आबादी नहीं रही है और न तो किसी का कब्जा रहा है।
उक्त लगभग 9 बिस्वा खाली भूमि तहसील के राजस्व कर्मचारियों की मिलीभगत से राज्य सरकार की करोड़ों की सम्पत्ति को भूमाफिया द्वारा बाउण्ड्री वाल बनाकर कब्जा किया जा रहा है एवं राजकीय चिकित्सालय, सोनभद्र के गेट, जो अस्पताल के पश्चिम तरफ दोनों मुख्य स्थित है।
अस्पताल के बाउण्ड्री के बाहर स्टेट हाईवे- 5ए के सर्विस लेन की खाली पड़ी सरकारी जमीन पर भूमाफिया द्वारा पक्की दुकानें तथा झोपड़ी बनाकर अवैध कब्जा किया गया है। क्षेत्रीय लोगों के द्वारा विरोध किये जाने पर भूमाफिया आमादा फौजदारी हो जाता है और उसके द्वारा अपनी घर की औरतों को सामने करके फर्जी मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी जाती है, जिसके कारण ग्रामीण विरोध करने की हिम्मत नहीं कर पाते।
भूमाफिया द्वारा किया जा रहा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की जानकारी तहसील प्रशासन को पूरी तरह से है, लेकिन राजस्व कर्मचारियों के सह पर सरकारी जमीन को पूरी तरह से भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है, जिस पर तहसील प्रशासन अर्थात् उपजिलाधिकारी, राबर्ट्सगंज मौन हैं। ग्राम- लोढ़ी में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के काफी लोगों के पास सिर छिपाने के लिए मकान व भूमि नहीं है।
इस तरफ तहसील प्रशासन का ध्यान न होते हुए सरकारी जमीन का गमन उक्त भूमाफिया से मिलकर कराया जा रहा है, जो तत्काल मौका देखने से नया निर्माण नंगी आंखों से दिखलायी पड़ रहा है। जिला प्रशासन सोनभद्र से मांग है कि प्रकरण की जांच कराते हुए उक्त आराजी नं0- 914 रकबा 0.1280 हे0 भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर भूमाफिया के विरूद्ध एंटी भूमाफिया के तहत कार्यवाही किया जाना आवश्यक और न्यायसंगत है।
