जौनपुर में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मार कर हुई हत्या, इलाके में बढ़ा आक्रोश

Advertisements
Ad 3
  • आशुतोष श्रीवास्तव के सीने में मारी गई है चार गोलियां
  • यूट्यूब चैनल चलाते थे सरबहद निवासी आशुतोष

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक पत्रकार को गोलियों से छलनी कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि उनके सीने में 4 गोलियां मारी गईं। सोमवार की सुबह वे घर से किसी काम के लिए बुलेट से निकले थे। इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया। हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव फैला हुआ है। कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई है। घटना को लेकर पत्रकारों में रोष है। शाहगंज थाना क्षेत्र के सबरहद निवासी आशुतोष श्रीवास्तव (48) यूट्यूब चैनेल चलते थे। अक्सर वे गोतस्करों और भूमाफियाओं के खिलाफ खबरें लिखते थे। कुछ लोग बताते हैं कि उनका संबंध एक पार्टी से भी था। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े 9 बजे आशुतोष श्रीवास्तव किसी काम से थाना क्षेत्र के ही इमरानगंज बाजार बुलेट पर सवार होकर जा रहे थे। इमरानगंज चौराहे पर पहुंचे ही थे कि बाइक सवार कुछ युवकों ने उन्हें बहाने से रोक लिया। बुलेट रुकते ही बाइक सवार युवकों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में आशुतोष के सीने में कई गोलियां लगीं और वे वहीं गिर पड़े। गोलियों की तड़तड़ाहट सुन लोग उस तरफ दौड़े लेकिन बदमाश असलहा लहराते भाग निकले। खबर लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। बदमाशों को पकड़ने की लिए टीम लगाई गई लेकिन हाथ खाली ही रहे।

आशुतोष ने मांगी थी सुरक्षा

आशुतोष अपनी खबरों को लेकर लगातार गोतस्करों और भूमाफियाओं की आंख में खटक रहे थे। लगातार उन्हें इसके फीडबैक भी मिल रहे थे। और इसी वजह से अपने ऊपर हमला होने की भनक आशुतोष को पहले ही लग चुकी थी। पता चला है कि उन्होंने एक माह पहले ही सीओ शाहगंज और थाना प्रभारी शाहगंज से जान व माल की रक्षा के लिए गुहार लगाई थी। उनकी गुहार पर ध्यान नहीं दिया गया।

पत्रकारों में रोष

पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के बाद जिले भर के पत्रकारों में आक्रोश फैल गया। शाहगंज के पत्रकार अस्पताल पहुंच गए। वहां पुलिस टीम से उनकी कहासुनी हुई। ज़िला मुख्यालय पर भी पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए विरोध दर्ज कराया। अब इस घटना को लेकर लोगों के बीच विवाद गहरा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!