पिपरी (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की शाम लगभग 7:00 बजे हुए हादसे में एक युवक की ट्रक से दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर हिन्डाल्को अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है। रेणुकूट चौकी प्रभारी कमलनयन दुबे ने बताया कि पिपरी में रहने वाला अभिषेक दुबे उम्र 18 वर्ष पुत्र ताराशंकर दुबे पिपरी से रेणुकूट की ओर जा रहा था। इस दौरान वह पीछे से आ रही एक ट्रक की चपेट में आ गया और ट्रक से दबकर उसकी मौत हो गई। सूचना पर उसे तत्काल हिंडाल्को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत युवक मूल रूप से मिर्जापुर जनपद के जिगना का रहने वाला था और नगर में अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई करता था। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है, पुलिस ने कहा कि अभी परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
