विरेन्द्र नाथ
रेणुकूट ( सोनभद्र ) : रेणुकूट व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुरज ओझा ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत उत्पादन खण्ड-पिपरी सोनभद्र (उ०प्र०) को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि विगत कई दिनों से बिजली विभाग के द्वारा बार-बार (यानी एक घण्टे में कम से कम 30-40 बार बिजली कटती है) बिजली कटने के बाद 50 सॅण्डस से 2 मिनट के बीच बिजली पुनः आ जाती है।
जिसके कारण रेणुकूट नगरवासियों के कई बिजली के उपकरण खराब हो चुके हैं, ऐसा बिजली के विभाग द्वारा क्यों किया जा रहा है ? या तो बिजली प्लांट में खराबी है या फिर जान-बूझकर सरकार को बदनाम करने के लिए कर्मचारियों द्वारा ऐसा किया जा रहा है।

अगर ऐसी ही दिन-चर्या रही तो इस भीषण गर्मी में नगरवासियों की मौत निश्चित है, जिसका उत्तरदायित्व बिजली विभाग के समस्त अधिकारीगण और कर्मचारियों का होगा, विभाग से अनुरोध है इस फॉल्ट या कटौती को जल्द से जल्द सुधारे नहीं तो नगरवासी इस शिकायत को आगे उ०प्र० सरकार तक पहुँचाने में देर नहीं करेंगे।
सूरज ओझा ने उपरोक्त बिन्दुओं पर गम्भीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए नगरवासियों की परेशानियों को दूर करने का आग्रह किया जिससे समस्त नगर वासी इस भयंकर गर्मी में राहत से पा सके ।
