वीरेन्द्र नाथ
रेणुकूट (सोनभद्र)। विश्व पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत हिण्डाल्को फुटबॉल मैदान में हैंडबॉल मैच का आयोजन किया गया। यह मैत्री हैंडबॉल मैच यूटिलिटी टीम और हिण्डाल्को कॉमन के बीच खेला गया।
हिण्डाल्को कैंटीन विभाग के प्रबंधक विनोद सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए मैच का शुभारंभ किया। यूटिलिटी टीम की तरफ से अकाश, संजय, किशन, पियूष और सुधांशु ने शानदार प्रदर्शन किया।

अंत में राजेश इंदोलिया, विनोद सिंह, वेद प्रकाश के हाथो खिलाड़ियों को पुरस्कार दे कर उनका सम्मान किया गया। यूटिलिटी टीम का संचालन महेंद्र तिवारी और हिण्डाल्को कॉमन टीम का संचालन बैजू जी ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मनोरंजनालय की टीम ने किया।
