अजय राज श्रीवास्तव संवाददाता
चंदौली। जिले का सुप्रसिद्ध हरिओम हॉस्पिटल एंड ट्रामा के निर्देशक वैभव सिंह ने बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री जेपी नड्डा से नई दिल्ली में मुलाकात कर चन्दौली में एम्स बनवाने की मांग की है। वैभव सिंह जनपदवासियों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सके इसके लिए लगातार हरसंभव प्रयास करते रहे हैं। वैभव सिंह ने कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि कैसे हम अपने गृह, मोहल्ले, जिले, प्रदेश और देश को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि हमारी मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने अमल करने की बात कही।
