अवैध वसूली के चक्कर में ट्रैक्टर चालक और पुलिसकर्मी में मारपीट

Advertisements
Ad 3

राजेन्द्र प्रसाद जिला संवाददाता

चंदौली। ट्रैक्टर चालक और पुलिसकर्मी के बीच शुक्रवार को पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट हो गई। पैसे मांगने पर चालक सिपाही के गले में गमछा बांध कर खींचने लगा और मारपीट की। यह घटना सकलडीहा रोड के बर्थरा गांव के पास निर्माणाधीन पुलिस लाइन के पास की बताई जा रही है।

मारपीट का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एडिशनल एसपी विनय कुमार में सीओ सदर को इसकी जांच सौंप दी है।सदर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल होमगार्ड के साथ बालू से भरे बोगा को रोककर वसूली कर रहा था। बोगा चालक थानों पर एकमुश्त धनराशि हर महीने देने की बात कहते हुए विरोध करने लगे।

इसप र हेड कांस्टेबल ने बोगा चालक को गाली देते हुए नीचे खींच लिया। इस पर बोगा चालक ने पुलिसकर्मी से उलझ गया। उसने पुलिस कर्मी का कॉलर पकड़ लिया और पीटने लगा। इस बीच दोनों में खेब लात-घूंसे चले।

किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह बताया कि सीओ सदर राजेश राय को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!