लायंस क्लब ऑफ रेणुकूट ने चिकित्सकों को सम्मानित कर मनाया राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस।

Advertisements
Ad 3

मणिशंकर सिन्हा / वीरेन्द्र नाथ

रेणुकूट (सोनभद्र) : लायंस क्लब आफ रेणुकूट ने विगत वर्षों की भर्ती इस वर्ष भी राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस 1 जुलाई को क्लब एडवाइजर राजीव झुनझुनवाला एवं क्लब अध्यक्ष डॉ राकेश रंजन के दिशा निर्देश में क्लब सचिव सुभाष राय के देखरेख में ईश्वर के दूसरा स्वरूप माने जाने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करने के सिलसिले में हिंडाल्को अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भास्कर दत्ता सहित 37 चिकित्सकों को अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत करते हुए उन्हें उपहार प्रदान कर सम्मानित किया ।

क्लब अध्यक्ष ने कहा कि डॉक्टर का पेशा बेहद चुनौती पूर्ण है आपदा तथा मुश्किल समय में डॉक्टर दिन रात पूरी निष्ठा के साथ लोगों के कल्याणार्थ जुटे रहते हैं । हम सभी लायन सदस्य हिंडालको हॉस्पिटल के डॉक्टर सहित आस पास के क्षेत्रों में कार्यरत डॉक्टरों को भी सम्मानित कर क्लब अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं । आज के ही दिन CA दिवस के अवसर पर CA शशांक मितल तथा CA नितिन दुबे को भी सम्मानित किया गया ।

इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के लायन विवेक अग्रवाल गोपाल सिंह डीसी पांडे सतिन परवाल मनोज सिंह सुनील अग्रवाल बृजेश जैसवाल सुनील दुबे कृष्ण ठाकुर राकेश मिश्रा संजय कुमार के साथ-साथ स्थानीय वॉलिंटियर विकास शर्मा सहित भारी संख्या में अन्य सदस्य सहयोगी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!