विरेन्द्र नाथ
पिपरी (सोनभद्र) । पिपरी नगर क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर को एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे के बाद उसे हिंडालको चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
पिपरी पुलिस के अनुसार, अमित राय (37 वर्ष), जो रिहन्द बांध के जल विद्युत उत्पादन निगम में कार्यरत हैं, अपने हनुमान मंदिर के समीप स्थित आवास से काम पर जा रहे थे। तुर्रा चौराहे के आगे एक पिकअप वाहन से उनकी बाइक टकरा गई, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे में उनका पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। इस दौरान थाने के उपनिरीक्षक शशिभूषण ने मौके पर पहुंच कर चालक को बचाया और उसे वाहन सहित थाने ले आए।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।
