सोनभद्र । प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय ने बताया कि “सलैया गाँव में घटित घटना के वायरल वीडियो के सम्बन्ध में बढ़ौली चौक पर अनुचित मांगों को लेकर कुछ लोगों द्वारा करीब 2-3 घंटों तक सड़क जाम किया गया था, जिससे कानून व्यवस्था एवं रुट व्यवस्था काफी समय तक भंग होने की स्थिति पैदा हो गयी थी।
जिसके सम्बन्ध में थाना रा0गंज उत्कर्ष पाण्डेय निवासी कस्बा रा0गंज, शिवम सिंह नि0 बभनौली, अभिषेक चौबे नि0 बढ़ौली, शशांक मिश्रा रेलवे फाटक, सत्यम पाण्डेय नि0 कस्बा रा0गंज, अजय पाण्डेय नि0 बड़का गाँव, नीतीश पाण्डेय नि0 कस्बा रा0गंज, अमीष पाण्डेय नि0 कस्बा रा0गंज, गिरीश पाण्डेय नि0 ब्रह्मनगर, शुभम् पाण्डेय निवासी अधवार, आशुतोष पाण्डेय, शुभम चौबे पुत्र स्व0 विजय चौबे, सुदीप चौबे नि0 मझिगांव, विनीत पाण्डेय निवासी इमरती कालोनी, निखिल चौबे नि0 विकासनगर और 15-20 अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 3(5), 121(1),126(2), 221, 223(क) भा0 न्याय संहिता 2023 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा इस मामले में कठोर विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।”
