“हेल्दी बेबी शो” में 50 बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

Advertisements
Ad 3

माताओं को पोषण एवं साफ-सफाई के महत्व की दी गई जानकारी

रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम, चाचा कॉलोनी, रेणुकूट में “हेल्दी बेबी शो” का आयोजन हिण्डाल्को के मुखिया श्री एन० नागेश के मार्गदर्शन में एंव ग्रामीण विकास विभाग प्रमुख श्री अविजीत के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण माताओं को स्वंय एवं बच्चे की साफ-सफाई, उनके स्वस्थ पोषण, टीकाकरण तथा बच्चों के रखरखाव को लेकर जागरुक करना था। इस दौरान कुल 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

इन बच्चों को उम्र के हिसाब से शून्य से एक, एक से तीन और तीन से पांच वर्ष की तीन श्रेणियों में विभक्त किया गया। कार्यक्रम में हिण्डाल्को ग्रामीण विकास चिकित्सा सेवाओं के डॉ० डी०पी० सक्सेना ने माताओं को बाल स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ बच्चे ही स्वस्थ समाज का निर्माण करते हैं।

उन्होंने माताओं को जानकारी देते हुए बताया कि समय-समय पर बच्चों के टीकाकरण, साफ-सफाई एवं खान-पान पर ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है जिससे बच्चों का सही मानसिक एवं शारीरिक विकास संभव हो सके।

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों का स्वास्थ परीक्षण कर निर्णायक की भूमिका का निर्वहन करते हुए डॉ० सक्सेना ने स्वास्थ्य मानकों के आधार पर प्रत्येक श्रेणी में बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया एंव अन्य सभी प्रतिभागी बच्चों को सान्त्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में हिण्डाल्को ग्रामीण विकास अधिकारी श्री राजेश सिंह ने माताओं को उनके एवं बच्चों के लिए जरुरी पोषण हेतु आहार तालिका की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती रेखा मिश्रा एवं हिण्डाल्को सी.एस.आर. टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!