रेणुकूट (सोनभद्र)। स्थानीय रोटरी क्लब ताइक्वांडो दोजेंग प्रांगण में रेणुकूट ताइक्वांडो यूनिट के तत्वाधान में सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन की कलर बेल्ट परीक्षा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब, रेणुकूट की नवनिर्वाचित अध्यक्षा रोटेरियन डॉ. नीलम त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब के दो पूर्व अध्यक्ष रो. डॉ. प्रेमलता यादव, रो. आदित्य पाण्डेय, और पूर्व सचिव रो. कमलेश सिंह ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर किया। इसके पश्चात ताइक्वांडो संघ के सचिव संतोष कुमार यादव और अन्य प्रशिक्षकों ने भी भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले प्रशिक्षुओं ने ग्रुप परेड के अंतर्गत ताइक्वांडो की शैली में आदि गुरुओं और अपने प्रशिक्षकों को प्रणाम किया। इसके बाद विभिन्न कलर बेल्ट येलो, ग्रीन, ब्लू और रेड वन बेल्ट के श्रेणी की परीक्षा के लिए रेणुकूट के लगभग 17 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगियों ने पुमसे, क्योरिगी फाइट और क्योक्पा ब्रेकिंग आर्ट इत्यादि में अपने हैरतअंगेज प्रदर्शन से समस्त दर्शकों और अभिभावकों को चकित कर दिया।

मुख्य अतिथि डॉ. नीलम त्रिपाठी ने रोटरी क्लब के सहयोग से आयोजित जिला स्तरीय पूमसे प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को और विशिष्ट अतिथियों ने पूर्व में उत्तीर्ण खिलाड़ियों को उनके बेल्ट प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समापन के अवसर पर सभी उत्तीर्ण खिलाड़ियों को उनके बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने इस कला के संचालन हेतु सभी सदस्यों और विशेषकर अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में ताइक्वांडो के विकास एवं संस्था के सहयोग हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। सभी परीक्षाएं सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव संतोष कुमार यादव और राहुल कुमार गुप्ता के देखरेख में संपन्न हुई।

कार्यक्रम का संचालन रेणुकूट की वरिष्ठ ब्लैक बेल्ट छात्रा वंशिका शर्मा ने किया। संस्था के उपाध्यक्ष कमलेश सिंह ने उत्तीर्ण खिलाड़ियों को बधाइयां और शुभकामनाएं दीं और बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया। संस्था के सचिव संतोष कुमार यादव ने खिलाड़ियों को अपने खानपान और आहार विहार के बारे में जागरूक किया जिससे अभ्यास की गुणवत्ता और स्टेमिना बढ़ सके।

बेल्ट परीक्षा के पश्चात सभी खिलाड़ियों ने रोटरी क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्षा, सचिव और सभी सदस्यों के साथ रोटरी क्लब के तत्वाधान में संचालित वृक्षारोपण अभियान में सम्मिलित हुए। “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत संपूर्ण रोटरी क्लब ताइक्वांडो प्रांगण के आसपास विभिन्न प्रकार के पेड़ों के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षक आशुतोष सिंह और हिमानी शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के पश्चात् कार्यक्रम का समापन हुआ।
सधन्यवाद, राहुल कुमार गुप्ता मीडिया कोऑर्डिनेटर सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन
