आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेनुकूट में हुआ छात्र परिषद का गठन

Advertisements
Ad 3

रेणुकूट। विद्यालय की परंपरानुसार प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्मिता साही के कुशल निर्देशन में (सत्र- 2024-25) आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट में योग्य युवा प्रतिभाओं को उनकी प्रतिबद्धता, आत्मविश्वास और क्षमता के साथ विद्यालय का नेतृत्व करने के लिए छात्र-परिषद का गठन किया गया, जहाँ विद्यार्थियों को विभिन्न पदों से अलंकृत किया गया।

मुख्य अतिथि विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्मिता साही, उप-प्राचार्या श्रीमती मनीषा वैष्णव के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्राचार्या द्वारा विद्यालय के स्कूल कैप्टन (छात्र-प्रमुख) के रुप में योशि रंजन, हेड ब्वॉय उत्कर्ष पाण्डेय, हेड गर्ल अन्वेशा कर्ण, स्पोर्ट कैप्टन शिवम पाण्डेय, स्कूल कल्चरल कैप्टन काव्या कौशिक एंव चारों हाउस के कैप्टन समेत अन्य नव गठित विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के साथ-साथ कक्षा एक से लेकर कक्षा 12वीं तक के मॉनीटर को ईमानदारी, लगन व कर्तव्यपरायणता के साथ अपने दायित्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई। प्राचार्या एवं उपप्राचार्या द्वारा परिषद के सभी सदस्यों को बैज लगाकर अलंकृत किया गया। प्राचार्या ने छात्र परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते पूर्ण मनोवेग से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, इन जिम्मेदारियों का दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ निर्वहन करने से विद्यार्थियों के अंदर नेतृत्वक्षमता का विकास होता है।

इस प्रकार शपथ ग्रहण एवं राष्ट्र- गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मंच संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री प्रभाकर खण्डूरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के पदाधिकारी सहित शिक्षक व अन्य कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!