सड़क पर पलटा टैंकर, मची तेल की लूट

Advertisements
Ad 3

रेणुकूट (सोनभद्र) : पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर मंगलवार की भोर में तेल लदा एक टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही आसपास के गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर डिब्बों में तेल भरने में जुट गए।

टैंकर से गिरा सैकड़ों लीटर तेल ग्रामीण डिब्बों में भरकर ले गए। मंगलवार की भोर में लगभग 4 बजे एक टैंकर चावल के छोटे दानों से बना हुआ तेल (राइस ब्रान आयल) ओडिशा से लेकर फतेहपुर जा रहा था।

पंजाब निवासी ट्रक चालक मनदीप (24) ने बताया कि भोर में उसे झपकी आ गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर चौकी पुलिस ने घायल को हिंडाल्को अस्पताल पहुंचाया। वहां घायल चालक का इलाज चल रहा है। इधर, टैंकर पलटते ही उसमें लदा हुआ चावल का तेल गिरने लगा।

टैंकर पलटने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में रनटोला, किरवानी, खैराही, कटौली, कटौंधी, मझौली, कुसम्हा आदि गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जिसे जो भी बर्तन मिला वह लेकर आया और भर कर ले गया। डिब्बा, बाल्टी गैलन आदि बर्तनों में भर कर तेल ले गए।

ग्रामीणों ने बताया कि यह महुआ के फल डोरी का तेल है, जो खाने के काम आता है। वहीं ट्रक ड्राइवर ने कहा कि यह चावल का तेल है, इसे रिफाइन करके किसी कार्य में उपयोग में लाया जाता है। महुआ के फल का तेल का उपयोग ग्रामीण खाने में करते हैं। हादसे की सूचना पुलिस ने वाहन मालिक को दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!