विश्व स्तनपान सप्ताह अन्तर्गत माताओं को स्तनपान के लाभों के बारे में किया गया जागरुक

Advertisements
Ad 3

बिरेंद्र नाथ संवाददाता

रेणुकूट 6 (सोनभद्र) : हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा हिण्डाल्को के मुखिया श्री एन0 नागेश के मार्गदर्शन में एंव ग्रामीण विकास विभाग प्रमुख श्री अविजीत के नेतृत्व में “विश्व स्तनपान सप्ताह” का आयोजन रेणुकूट नगरीय बस्ती के चाचा कॉलोनी सहित दुद्धी, बभनी और म्योरपुर विकास खण्ड के विभिन्न गाँवों में किया गया। विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत हिण्डाल्को द्वारा मातृत्व शिशु कल्याण के तहत माताओं को जागरुक किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. सुष्मिता पाण्डेय एंव डॉ. सुनिता द्वारा कार्यक्रमों में उपस्थित माताओं को सप्ताह के प्रत्येक दिन स्तनपान के महत्व को बताया गया एंव बच्चों के रखरखाव एंव टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस मुहिम के तहत रेणुकूट नगरीय बस्ती के चाचा कॉलोनी में स्त्री रोग सम्बंधित शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 238 लाभार्थियों के स्वास्थ्य की जाँच की गई एंव आवश्यकतानुसार निःशुल्क औषधी भी प्रदान किया गया।

डॉ. सुष्मिता पाण्डेय ने शिविर में उपस्थित माताओं और निकट भविष्य में माँ बनने वाली महिलाओं को माँ के दूध के महत्व एंव आवश्यकता के बारें में विस्तृत जानकारी दी एंव कहा कि माँ का दूध बच्चे के लिए अमृत समान है और बचपन में बच्चें को माँ का दूध पिलाने से उसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है जिससे बच्चें में विभिन्न रोगों से लडने की शारीरिक क्षमता बढ़ती है। पूरे सप्ताह के इन आयोजनों के दौरान प्रतिदिन क्षय रोग एंव एड्स के बारे में भी जानकारी दी गई और इनके ईलाज व बचाव के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!