जहा एक तरफ बड़े धूम धाम से मनाया गया 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस

Advertisements
Ad 3

वही कुछ सरकारी संस्थानों मे नही दिखा स्वतन्त्रता का पर्व,

वीरेन्द्र नाथ संवाददाता
रेनूकूट( सोनभद्र ) : भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के आव्हान पर हर घर तिरंगा को बढ़ चढ़ कर मनाया जा रहा है, वही कुछ सरकारी संस्थाओ मे नही किया गया ध्वजा रोहण, रिहंद राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिपरी सोनभद्र, उप राजस्व अधिकारी न्यायालय स्पेशल जुडिशियल मजिस्ट्रेट पिपरी-सोनभद्र , उप्र जल विधुत निगम के एक मात्र चिकत्साल्या मे भी झण्डा रोहण नही किया गया।

कारण क्या है सम्बन्धित विभाग ही जाने, रिहंद राजकीय प्राथमिक विद्यालय अब बंद हो चुका है, शिक्षक उपलब्ध नही हुए होंगे, जबकि एक समय था कि गरीब, मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चे इस विद्यालय मे पढ़ कर देश, समाज को समर्पित होंगे, सरकारी शिक्षण संस्थान मे गिरता शिक्षा का स्तर एक बार सोचने को मजबूर करता है। नौकरी सबको सरकारी चाहिए मगर सुविधा प्राइवेट, चाहिए और दोष सरकारों का होगा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!