जिले में परवान नहीं चढ़ पा रही पीएम स्वनिधि योजना
सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर जरूरतमंद को रोजगार से जोड़ने के लिए शुरु की गई पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पाना टेड़ी खीर से कम नहीं है। जनपद सोनभद्र में हजारों से अधिक लोगों का आवेदन ज्यादातर बैंक में लंबित या निरस्त प्रदर्शित हो रहा हैं।
रेहड़ी पट्टी के आवेदनकर्ता तो बैंक अफसरों के हीलाहवाली की वजह से योजना का लाभ लेने से मना कर दे रहे हैं व कुछ जरुरतमंद काफ़ी भागा दौड़ी कर रहे है परन्तु बैंक द्वारा लोन नहीं दिया जा रहा है । शहर के स्ट्रीट वेंडरों को रोजगार के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत बिना किसी गारंटी के दस हजार, बीस हजार व पचास हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है।
इसके लिए नगर पालिका, पंचायत व डूडा के अफसर लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर फेरी वाले, फल, सब्जी, सैलून, चाय-पान की दुकान चलाने वाले लोगों को पीएम स्वनिधि के तहत जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच सैकड़ो लोगों से अधिक लोगों ने आवेदन तो कर दिया लेकिन ज्यादातर आवेदन या तो निरस्त कर दिया गया या लंबित रखा गया हैं ।
इसके बाद सरकार नगर पालिका पंचायत व डूडा के अफसरों द्वारा पीएम स्वनिधि योजना को किए जा रहे जागरुकता अभियान पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बैकों की हीलाहवाली से भी बढ़ रही परेशानी: अधिकतर रेहड़ी, फल, सैलून व चाय-पान दुकानदार दिन भर अपनी दुकान चलाकर शाम की रोटी का इंतजाम करते हैं।
आवेदन करने के बाद जब वह बैंक में जाते हैं तो कई बार उन्हें कागजों व अन्य कई कारण बताकर खूब दौड़ाया जाता है। इससे वह निराश होकर योजना का लाभ लेने के प्रयास को बीच में ही छोड़ देते हैं। सबसे ज्यादा समस्या चोपन नगर पंचायत व ओबरा नगर पंचायत के बैंकों में हैं।
