बीएसएनएल का मिर्जापुर के पुलिस थानों पर दो से लेकर चार रुपये तक बकाया हैं। विभाग कई साल से इस छोटी सी धनराशि का बकाया नहीं जमा कर सका है। अब बकाया वसूली का मामला सुलझाने के लिए बीएसएनएल ने राष्ट्रीय लोक अदालत की शरण ली है।
सरकारी विभाग हजारों व लाखों रुपये बिजली बिल व अन्य बकाया तो जमा कर देते हैं, लेकिन बीएसएनएल का 2-4 रुपये बकाया कई साल से नहीं जमा कर रहे हैं।
बीएसएनएल का लालगंज थाने पर दो रुपये, विंध्याचल, मड़िहान, चील्ह थाने पर चार रुपये, जिगना पर पांच रुपये, कछवां पर सात रुपये, चुनार पर 14 रुपये, देहात कोतवाली पर 34 रुपये, शहर कोतवाली पर 54 रुपये व कटरा कोतवाली पर 120 रुपये बकाया है। इसमें भी सात थानों पर मात्र 40 रुपये और बाकी तीन पर 208 रुपये बकाया है।
पुलिस विभाग ने 10 थानों पर बीएसएनएल के 248 रुपये बकाया को कई साल से नहीं जमा किया है। इस पर बीएसएनएल की ओर से मोबाइल फोन और टेलीफोन बिल का बकाया जमा करने के लिए संबंधित को जारी नोटिस की सूचना पत्र भेजकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को दी गई है।
