नगर पंचायत ओबरा में व्याप्त भ्रष्टाचार व जनसमस्या को लेकर राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Advertisements
Ad 3

डीएम द्वारा करवाये गए भ्रष्टाचार जांच कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की मांग

डिग्री कॉलेज के आस पास लगभग 9 लाख रुपए से ज्यादा का जेएसबी भुगतान

नगर पंचायत में मनमानी कर्मचारियों की नियुक्ति, मनमाना पद,बिना काम के वेतन

सोनभद्र (ओबरा)। उ०प्र०की योगी सरकार में भ्रष्टाचार पर सीधा वार अभियान जारी हैं उसके बाद भी नगर पंचायत ओबरा में भ्रष्टाचार जारी है नगर पंचायत ओबरा में वर्तमान कार्यकाल के दौरान कराए गए कार्यों में अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी सोनभद्र को किया गया था जिसके बाद कमेटी का गठन किया था परंतु जॉच रिपोर्ट का कोई पता नहीं चला।

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव गोंड के ओबरा नगर पंचायत में एक कार्यक्रम के दौरान सेवा ही संकल्प के टीम द्वारा यह मांग किया गया की न०प०ओबरा की जिलाधिकारी सोनभद्र महोदय द्वारा बीते दिनों शिकायत पर जाँच कमेटी गठित किया गया था जिसकी जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाये उस मामले में क्या कार्यवाही हुवा,पुरे नगर मे भस्सी व जेएसबी के नाम से फर्जी भुगतान लिया जा रहा है।

उदाहरण के तौर पर वर्तमान तहसील मार्ग पर व नया निर्माण हो रही तहसील मार्ग पर लगभग 10 लाख का भुगतान लिया गया हैं व इसके अलावा भी लाखों, करोड़ों का गोलमाल किया जा रहा हैं,कई वार्डो मे साफ सफाई व अन्य कार्य नहीं किया जा रहा है यह बताया जा रहा यह क्षेत्र टूट मे आ गया है जहा अभी भी आदमी निवास कर रहे हैं।

पुरे नगर लाईट के नाम मनमानी भुगतान किया जा रहा है जबकि आवश्यकता वाली जगहों पर लाइट नहीं लगाया जा रहा हैं,पुरे नगर मे स्वच्छ पानी के लिए लगे आरओ प्लांट खराब या बंद है व सप्लाई वाला पानी भी गन्दा आ रहा है,मनमानी तरिके से आय दिन कर्मचारियों की भर्ती किया जा रहा है जबकी नियमानुसार कोई भी नियुक्ति नही हैं।

ज्ञापन सौंपने के दौरान राकेश केशरी,मनीष विश्वकर्मा, वीरेंद्र मित्तल अन्य लोग मौजूद रहे। मामले में राज्य मंत्री संजीव गोंड जी कहा अगर शिकायत पत्र में दिए गए मामले कि जॉच कर अवश्य कार्यवाही किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!