मणिशंकर सिन्हा/वीरेन्द्र नाथ
पिपरी (सोनभद्र) : श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में बुधवार से श्री राम लीला मंचन का शुभारंभ होने जा रहा है। इस वर्ष लीला का मंचन रामलीला मंडली के द्वारा प्रस्तुति की जाएगी जिसके मुख्य अतिथि श्री निखिल यादव (उप जिलाधिकारी दुद्धी) होंगे तथा कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन परम श्रद्धेय श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज महाराज जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न होगा।

उक्त जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष अजीत गुप्ता ने बताया कि लीला का मंचन राजगद्दी तक प्रस्तुत किया जाएगा। श्री राम लीला ग्राउंड रावण दहन एवम भव्य आतिशबाजी का आयोजन कमेटी के द्वारा 12 अक्टूबर को किया जायेगा। 50 फीट के रावण का प्रतिकात्मक पुतला का निर्माण कलाकारों द्वारा किया जा रहा है।
