चंदौली। धानापुर स्तिथ दशमी पोखरा तालाब का विधायक सुशील सिंह ने रविवार को सुंदरीकरण का शिलान्यास किया। कहा कि इससे गांव की सुंदरता में और निखार आएगी वहीं लोग तालाब के चारों तरफ सुबह-शाम सैर का भी आनंद ले सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यह कार्य विकास खंड धानापुर के क्षेत्र पंचायत निधि से कराया जाएगा। जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ है, यह कार्य 1 वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, पोखर के चारों तरफ पौधे भी लगाए जाएंगे। इस मौके पर अजय सिंह ब्लाक प्रमुख, राजेश सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष, बलवंत सिंह प्रधान, रामप्रवेश तिवारी प्रधान, मिंटू सिंह प्रहलादपुर प्रधान ,गोपाल बिंद, पप्पू यादव प्रधान प्रतिनिधि दुलारे बिन्द।
वही छठ पूजा को देखते हुए नगर पंचायत सैयदराजा के तालाब घाट का किया निरीक्षण कर कहा कि छठ महापर्व के दौरान व्रतधारीयो को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो घाट व तालाब के आसपास की सफाई व्यवस्था बहुत ही उत्तम रहे।
साथ ही इस बात का भी ध्यान रहे की प्रकाश, पार्किंग की व्यवस्था ठीक रहे। इस मौके पर इस मौके पर दिनेश कुमार अधिशासी अधिकारी, संतोष जायसवाल सभासद, अंकित जायसवाल सभासद, धीरज गुप्ता सभासद, रमेश राय आदि।
