आज दिनाक 29/10/2024 को सीता राम राजेंद्र प्रसाद कॉलेज के प्रांगण में महाविधालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर बंधुओ के साथ महाविधालय के शासी निकाय एवं प्रबंधन समिति के उपस्थित में प्रकाश का पर्व दिपावली को हर्षोउल्लास के साथ मनाय गया तथा सभी उपस्थित सदस्यों के बीच मिठाई का पैकेट वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर महाविधालय के संस्थापक डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बतलाया कि यह आमधारणा हैं कि दिपावली पर्व को प्रभु श्रीराम के अयोध्या लौटने की खुशी में दिपावली का पर्व मनाया जाता हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि दिपावली का पर्व माता लक्ष्मी समुंद्र मंथन के बाद आज ही के दिन निकली थी उसी उपलक्ष्य में हम सभी दिपावली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं प्राचार्य अजय कुमार ने बताया की दीवाली पर सभी लोग नए कपड़े पहनते हैं और खुशियां मनाते हैं।
दीवाली का त्यौहार हमें अच्छे कर्म करने और सभी से मिल-जुलकर रहने की प्रेरणा देता है। और वरीय शिक्षक लक्ष्मण कुमार दीवाली पर लोग अपने घरों को साफ करते हैं और दीये व लाइटों से सजाते हैं। इस दिन लोग एक- दूसरे के साथ मिठाइयां व प्यार बांटते हैं।
मौके पर उपस्थित पूर्व प्राचार्य नवनीत सिन्हा, पूर्व प्राचार्य बैधनाथ सिंह, रमाशंकर, पंकज कुमार, बबिता कुमारी, निशा रश्मि वर्मा, आर्चना सिन्हा, अजीत कुमार, सुधीर कुमार वर्मा, शशि कुमार, मोहित कुमार, ढोलन कुमार, संजय कुमार, अमित कुमार एवं अन्य लोग थे
