पिपरी (सोनभद्र) : श्री चित्रगुप्त मंदिर पिपरी में चित्रांश सेवा समिति द्वारा सामूहिक कलम पूजन का आयोजन किया गया। यह पूजा कायस्थ समाज का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है ।

चित्रांश सेवा समिति के महामंत्री मणि शंकर सिन्हा ने बताया कि जिस दिन भगवान राम का राज्याभिषेक हुआ उस दिन भगवान चित्रगुप्त जी को आमंत्रण समय से न मिलने के कारण जब घरों में दीपक जलाए जा रहे थे तब भगवान चित्रगुप्त जी ने अपना कलम – दवात बंद कर दिया।

पाप – पुण्य का लेखा -जोखा नहीं लिखे जाने पर सारे सृष्टि में हाहाकार मच गया। इधर भगवान राम जी को जानकारी होने पर उनके द्वारा धर्महरि मंदिर अयोध्या में पूजन अर्चन किया गया और यम की बहन यमुना जी ने उन्हें मनाया। इसलिए आज ही के दिन कलम पूजन और भैया दूज दोनों मनाया जाता है।

कलम पूजन के पश्चात भगवान चित्रगुप्त जी की महाआरती युवा अध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन सहभोज के रूप में भगवान का प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट नागेन्द्र श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, धीरज कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, पंकज कुमार श्रीवास्तव, पवन कुमार श्रीवास्तव, संरक्षक सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, कौशलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पंकज सिन्हा, आयुष श्रीवास्तव, वेदान्त श्रीवास्तव, हृदयेन्द्र लाल श्रीवास्तव, डॉ राजीव रंजन, अजीत अस्थाना, अभिषेक श्रीवास्तव, ललित श्रीवास्तव, पुष्प प्रभाकर सिंह श्रीवास्तव, रवि कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव(मानवता की थाली), रंजित श्रीवास्तव, नन्द लाल वर्मा, अनूप श्रीवास्तव, रतन श्रीवास्तव, सलज श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी दुद्धी, पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह सहित हजारों कायस्थ परिवार उपस्थित रहे।
