एबीआईसी रेणुकूट में भूतपूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न

Advertisements
Ad 3

रेणुकूट (सोनभद्र)। आदित्य बिड़ला समूह के हृदय स्व0 श्रीयुत आदित्य विक्रम बिड़ला व भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर हिण्डालको द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में भूतपूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें विगत 6 दशकों से संचालित इस विद्यालय से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी इस आयोजन में सम्मिलित हुए जो वर्तमान में अपने राष्ट्र व समाज की सेवा कर रहे हैं।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दयानन्द शुक्ल जी एवं उप-प्रधानाचार्य श्री विजय भागवत पाटिल जी के साथ पूर्व विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। साथ ही सभी ने श्रीयुत आदित्य विक्रम बिड़ला जी व भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी के चित्र पर पुष्पांजलि देकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने संगीत शिक्षिका ज्योति मिश्रा के निर्देशन में खूबसूरत स्वागत गीत एवं एक संगीतमय लघुनाटिका प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य ने भूतपूर्व विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें विद्यालय के इतिहास व उपलब्धियों से अवगत कराया और आषा व्यक्त की कि इस कार्यक्रम के माध्यम से भूतपूर्व विद्यार्थी वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे।

इस अवसर पर भूतपूर्व विद्यार्थियों के लिए प्रष्नोत्तरी तथा अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसका उन्होंने भरपूर लुत्फ उठाया। भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को उपस्थित वर्तमान विद्यार्थियों के साथ साझा किया तथा उन्हें सदैव आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। भूतपूर्व विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य व उप-प्रधानाचार्य ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य व उप-प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम तथा विद्यालय की प्रशंसा करते हुए सभी को शुभकामनाएँ दी और कहा कि यह विद्यालय स्वयं के साथ-साथ हिण्डालको संस्थान को भी गौरवान्वित कर रहा है।

षिक्षिका डॉ स्मिता सिंह द्वारा संयोजित इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका देव ज्योति चैधरी ने किया। सूक्ष्म जलपान के साथ सम्पन्न होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कला शिक्षक सत्येन्द्र सिंह के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!