हिण्डाल्को में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आगाज़

Advertisements
Ad 3

ऊर्जा का संरक्षण करके ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है – समीर नायक

रेणुकूट (सोनभद्र) : ऊर्जा संरक्षण के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने हेतु प्रत्येक वर्ष दिनांक 14 दिसम्बर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में हिण्डाल्को रेणुकूट प्रबंधन द्वारा दिनांक 12 से 18 दिसम्बर तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।

उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार दिनांक 12 दिसम्बर को संस्थान के कर्मचारियों को ऊर्जा शपथ दिलाकर ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आगाज़ किया गया। हिण्डाल्को एडमिन विभाग के कॉन्फ्रेंश हॉल में आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग के श्री विवेक अग्रवाल ने सभी को ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला तथा क्विज़ व स्लोगन प्रतियोगिताओं के साथद–साथ कर्मचारियों के लिए नुक्कड़ नाटक, पेप टॉक, महिलाओं के लिए अवेयरनेस सेशन आदि कार्यक्रमों का वृहद् स्तर पर आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर हिण्डाल्को के क्लस्टर एच.आर. हेड श्री जसबीर सिंह ने संस्थान के नव नियुक्त क्लस्टर हेड श्री समीर नायक का गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया तथा ऊर्जा बचत के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए हिण्डाल्को में चल रहे विभिन्न ऊर्जा संरक्षण के प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी।

कार्यकम में उपस्थित नवनियुकत क्लस्टर हेड श्री समीर नायक ने सभी कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा संरक्षण के प्रोजेक्ट करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बड़े स्तर पर ऊर्जा का संरक्षण करके ही पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकता है जो कि आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रॉसेस में सुधार करके ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा को बचाया जा सकता है।

कार्यक्रम के अंत में रिडक्शन प्लांट हेड श्री जयेश पवार ने श्री समीर नायक एवं श्री जसबीर सिंह को एनर्जी सेविंग बैज लगाया तत्पश्चात् सभी कर्मचारियों ने भी एक दूसरे को बैज लगाकर एवं ऊर्जा संरक्षण से सम्बन्धित पॉकेट कार्ड वितरित किया।

र्कार्यक्रम की अगली कड़ी में क्लस्टर हेड एवं क्लस्टर एच.आर. हेड सहित समस्त कर्मचारियों ने ऊर्जा संरक्षण हेतु प्रेरित करती स्लोगन की तख्ती लगी बैलून उड़ाया और प्लांट के कलाकारों द्वारा लघु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके सभी को ऊर्जा बचत के उपायों से अवगत कराया।

कार्यक्रम में मुख रूप से सर्वश्री एच.आर. सिंह, रवि गुप्ता, राजेश कपूर, उज्जल केश, राजीव झुनझुनवाला, संजीव गुप्ता, यशवंत कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन रिडक्शन प्लांट हेड श्री जयेश पवार के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!