सोनभद्र। रेनुकूट। वीर बाल दिवस से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेणुकूट गुरुद्वारे में मत्था टेक कर वीर साहबजादों को नमन कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भाजपा नेता राज वर्मा ने कहा सिख समुदाय के अंतिम गुरु गोविंद सिंह का पूरा परिवार मुगलो से राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा करते हुए शहीद हो गया।

गुरु गोबिंद सिंह चारों बेटे अजीत, जुझार, जोरावर और फतेह को 19 वर्ष की आयु से पहले मुगल सेना द्वारा मार दिया गया था। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वीर साहबजादों की शहादत को याद करते हुए पिछले वर्ष से 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने को प्रारंभ किया। गुरु गोबिंद सिंह के साहबजादों ने अपने अदम्य साहस के साथ राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा करते हुए मुगलो के साथ युद्ध में अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया।

यह उनकी कहानियों को याद करने का भी दिन है कि कैसे उनकी निर्मम हत्या की गई। खासकर जोरावर और फतेह सिंह की जिन्हे क्रमश: 8 एवं 5 साल की उम्र में जिंदा दफन कर दिया गया था। माँ भारती के ऐसे वीर बाल सपूतों को नमन है। इस अवसर पर अरूण सिंह, मनोज पांडेय, धरम भंडारी, अतुल राय, मंदीप सिंह, नवनीत सिंहा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
