वीरेंद्र नाथ संवाददाता
रेणुकूट (सोनभद्र)। नगर पंचायत रेनुकूट के जरूरतमंद बस्तीयोंं मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान व कंबल वितरण कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिवस मनाया। इस मौके पर भाजपा नेता राज वर्मा ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एक राष्ट्र नेता, सच्चे देशभक्त व उत्कृष्ट कवि थे।
अटल जी ने भारत को परमाणु सम्पन्न देश बनाया और स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के माध्यम से पूरे देश में सड़कों का जाल फैला दिया। देश का विपक्ष भी उनके व्यक्तित्व का कायल था। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व अग्रणी श्रृंखला में है इसकी नीव स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी के काल में ही रखा गया। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रेम शंकर रावत, अरुण कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, अजय पति त्रिपाठी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
