प्रयागराज : महाकुंभ डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा–अफरातफरी की वजह से मौतें हुई हैं। इसमें 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है, जबकि 90 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
25 शवों की पहचान कर ली गई है। डीआईजी ने मीडिया से बताया कि मेले में बैरिकेड्स लगे हैं। घाट पर कुछ बैरिकेड्स टूट गए, जिसकी वजह से जमीन पर सो रहे कुछ श्रद्धालु अफरातफरी में चढ़ गए।
कुचलने से जो घायल हो गये, उनमें से कुछ की मौत हो गई। 29 जनवरी को शासन ने सख्त निर्देश दिए थे कि कोई भी वीआईपी प्रोटोकाल नहीं होगा।
कोई वीआईपी प्रोटोकाल इंटरटेन नहीं किया गया। मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने कहा कि जो श्रद्धालु आएं हैं, उन्हें वापस भेजने के लिए तत्परता से काम कर रहे हैं।
